Book

ITI Electrician Books in Hindi

Share with Your friends

अगर आप इलेक्ट्रीशियन ट्रेड से आई टी आई का कोर्स कर रहे हैं और आपको ITI Electrician Books की सही जानकारी नहीं है, तो यह लेख आपके लिए है. हम इस लेख में आपको आपकी ट्रेड से सम्बन्धित सभी किताबों के बारे में बताने जा रहे हैं. इन्हें आप amazon से ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं.

सबसे पहले बात करते हैं इलेक्ट्रीशियन ट्रेड की विषयवस्तु के बारे में, इस ट्रेड में इलेक्ट्रिसिटी से सम्बन्धित सैधांतिक ज्ञान के साथ साथ इलेक्ट्रिसिटी से चलने वाले के उपकरणों जैसे पंखा, विधुत मोटर, रूम हीटर, वाशिंग मशीन आदि के बारे में व्यावहारिक ज्ञान दिया जाता है. ट्रेड का syllabus आप DGT की website से डाउनलोड कर सकते हैं. वर्तमान पैटर्न के अनुसार Electrician trade में कुल चार विषय पड़ने होते हैं. ये इस प्रकार हैं :

ITI Electrician Subject in Hindi

  • इलेक्ट्रीशियन ट्रेड थ्योरी (Electrician Trade theory)
  • वर्कशॉप कैलकुलेशन्स एंड साइंस (Workshop calculation & Science)
  • इंजीनियरिंग ड्राइंग (Engineering Drawing)
  • एम्प्लोयबिलिटी स्किल (Employability skills)

इन चारों विषयों से सम्बन्धित पुस्तकें इस प्रकार हैं:

Books for ITI Electrician

Electrician Trade theory- Most Important ITI electrician book

Electrician books में यह सबसे महत्वपूर्ण पुस्तक है. इसमें आपके ट्रेड के syllabus के अनुसार सभी टॉपिक मिल जायेंगे. अगर आप आईटीआई सिर्फ पास होने के मकसद न करते हुए वाकई कुछ सीखना चाहते हैं, तो यह पुस्तक आपको जरूर लेनी चाहिए. यह पुस्तक आपको आईटीआई कम्पलीट होने के बाद जॉब इंटरव्यू के समय पूछे जाने वाले तकनीकी सवालों के जवाब की तैयारी में भी मददगार साबित होगी. अरिहंत पब्लिकेशन की यह बुक नए पैटर्न पर आधारित है.

Important ITI electrician books

Trade Practical

आईटीआई का कोर्स मुख्यतः प्रायोगिक ज्ञान के लिए है. इसलिए आईटीआई के विद्यार्थी को कोर्स के दौरान बहुत सारे प्रक्टिकल करवाए जाते हैं. इन प्रैक्टिकल में यह पुस्तक आपकी मदद करेगी.

ITI Book for electrician

Workshop Calculation and Science

ट्रेड थ्योरी के बाद Electrician Books की दूसरी महत्वपूर्ण पुस्तक है. इसमें आईटीआई के syllabus के अनुसार ट्रेड से सम्बन्धित गणितीय प्रश्नोत्तर और मैथ्स के जनरल टॉपिक्स दिए गए हैं. मैथ्स के ये जनरल टॉपिक अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में भी पूछे जाते हैं.  Arihant Publisher की Nimi Pattern पर आधारित यह बुक amazon पर उपलब्ध है.

ITI Book in Hindi

Engineering Drawing

इंजीनियरिंग ड्राइंग की यह बुक आपको ड्राइंग की बारिकियों को सीखने में मदद करेगी. NK Publiher की इस बुक में इलेक्ट्रीशियन ट्रेड की ड्राइंग से सम्बन्धित सभी टॉपिक्स को कवर किया गया है.  आप नीचे दी गई लिंक के माध्यम से इस बुक को amazon से ऑनलाइन मंगवा सकते हैं.

Book for ITI Electrician

Employability Skills

Employability skill के लिए आप Royal Publisher की बुक ले सकते हैं. यह बुक सभी ट्रेड्स के लिए काम आती है.

Employability skill book

ITI Electrician Books complete set

आप उपर दी गई पुस्तकों में से चाहे तो सभी मगवाये या फिर कोई एक या दो ये पूरी तरह आपकी जरुरत पर निर्भर है. अगर आप इलेक्ट्रीशियन ट्रेड की पुस्तकों का पुरा सेट एक साथ मंगवाना चाहते हैं तो नीचे दी गई लिंक पर जाकर आर्डर कर सकते हैं.

ITI Electrician Book set

Electrician theory Questions

इस किताब में इलेक्ट्रीशियन ट्रेड से सम्बन्धित लगभग 3100 प्रश्न हैं. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए ये एक अच्छी किताब है.

electrician QnA book

उपर दी गई सभी पुस्तकें आई टी आई इलेक्ट्रीशियन ट्रेड (Books for ITI Electrician trade) के लिए हैं. अगर आप किसी और ट्रेड की पुस्तकों के बारे में डिटेल में जानना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में लिखें.

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *